Hours : Mon To Sat - 10AM - 04PM, Sunday Closed

Notice

Date 19/10/2023

 जगदेव मामोरियल महाविद्यालय सकरी  कूदरा में नामांकित सभी कोटि एवम् सत्र के विद्यार्थियों एवम उनके अविभावको को सूचित किया जाता है आपको बार बार सूचना देने के बाद भी आप लापरवाही कर रहे है तथा नियमित रूप से महाविद्यालय में उपस्थित नहीं हो रहें हैं , वीर कुंवर सिंह विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा होने के बाद भी प्रति दिन 30 से 40 सामान्य कोर्स तथा 20 क्लास वोकेशनल कोर्स में चल रहे है , इसलिए आप को अंतिम रूप से चेतावनी दी जाती है कि आप सभी नियमित रूप से महाविद्यालय में उपस्थित होकर अपने विषय से संबंधित विभाग में जाकर निर्धारित समय से पढ़ाई करें ,अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थी का नामांकन रद्द कर दिया जाएगा ,नामांकन शुल्क की वापसी भी नही होगी । आप सभी पुनः सूचित हो कि सामान्य कोर्स के छात्र एवम् छात्रा के लिए dress निर्धारित है ,छात्र के लिए स्काई ब्लू शर्ट एवम् नेवी ब्लू पैंट दोनो प्लेन । छात्रा के लिए स्काई ब्लू समीज एवम् नेवी ब्लू सलवार एवम् दुपट्टा । दुर्गा पूजा के बाद पढ़ाई के अलावा आप बिना ड्रेस के महाविद्यालय की सुविधा से वंचित रह जायेंगे । डॉ  महेंद्र कुमार सिंह प्राचार्य जगदेव मामोरियल महाविद्यालय सकरी  कूदरा l



आवश्क सूचना

Date 19/09/2023

सत्र 2023-2027 के छात्र - छात्राओं को सूचित किया जाता है की माइनर कोर्स एम. डी. सी, AEC (MIL), SKILL ENHANCEMENT कोर्स AND वैल्यू एडेड कोर्स अपने स्टूडेंट लॉगिन से लोड करने से पहले सम्बंधित विभाग के H. O. D से सम्पर्क और जानकारी प्राप्त करके ही कोर्स लोड करे |

डॉ महेंद्र कुमार सिंह

प्रधानाचार्य

जगदेव मामोरियल महाविद्यालय

सकरी, कूदरा 



Date 16/10/2023

आवश्यक सूचना

स्नातक सेमेस्टर 1

जगदेव मामोरियल महाविद्यालय मे नामांकित सभी छात्र-छात्राओ को सूचित किया जाता है कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग एवं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के निर्देशानुसार नियमित रूप से कक्षा मे भाग लेना एवं अध्ययन करना आवश्यक है । 

सावधान 75% से कम उपस्थिति होने पर आपका नामांकन रद्द कर दिया जायेगा ।

26/10/2023 से उपस्तिथि अनिवर्य है

प्राचार्य 

J.M.C Sakri, Kudra